December 24, 2024 10:00 pm

Search
Close this search box.

डहरे सोहराय का भव्य एवं विशाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डहरे सोहराय का भव्य एवं विशाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बगोदर: बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले डहरे सोहराय 81गुष्टि 81 किलोमीटर 81आखडा बरवड्डा से बगोदर तक भव्य एवं विशाल कार्यक्रम काआयोजन किया गया। बगोदर सरिया अनुमंडल में शांतिपूर्ण एवं झारखंड संस्कृति के झारखंड संस्कृति से जुड़ा हुआ बारहमासे तेरह पर्व का आयोजन किया गया बगोदर सरिया अनुमंडल द्वारा बिना अनुमति नहीं देने के बावजूद भी बगोदर सरिया अनुमंडल क्षेत्र के 10 आखड़ा में पूजा एवं पांच लोगों से कम लोगों के द्वारा आखडा जगा कर मात्र चार आखड़ा में बिना किसी तरह का आचार संहिता को बाधित किए हुए झूमर चाचंर का आयोजन किया गया मुख्य रूप से जो 10 का अखड़ा बागोदर सरिया अनुमंडल में आयोजित था अनुमति नहीं रहने के कारण मढ़ला चौक पोखरिया चौक हेसला गेंदोडीह चौक घाघरा मोड और विनोद बिहारी महतो चौक महुरी में भव्य अखड़ा का आयोजन किया गया जिसमें किसी भी तरह का ध्वनि विस्तारक यंत्र या किसी भी तरह का राजनीतिक पार्टी या अन्य किसी भी तरह का जो चीज चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता है उनका प्रयोग बिना किए ही बहुत जोरदार तरीके से झारखंडी झूमर चाचैर का भव्य आयोजन किया गया सबसे पहले अखाड़ा में सभी अखाड़ा जो बगोदर प्रखंड के अंतर्गत 10 सैकड़ा है दसों अखाड़ा में गांव के कुड़मी जनजाति समाज के परंपरागत समाज के अगुआ गांव के महतो द्वारा आखड़ा का विधिवत पूजा किया गया आखड़ा झूमर टीम के द्वारा मंदारिया के द्वारा आखड़ा को जगाया गया और उसके बाद चाचैर झूमर का आयोजन हुआ जहां पर लोग भव्य तरीके से झूमर चाचा का आयोजन किया जहां पर हजार सैकड़ो की संख्या में लोग जुटे और कार्यक्रम 12:00 बजे से शुरू करके 12:00 बजे प्रारंभ करके पांच 4:00 बजे तक कार्यक्रम को चलाया गया बहुत ही तरह मतलब तरीके से लोग झारखंडी जो कला संस्कृति है अपना ढोल मांदर नगाड़ा के साथ स्त्री महिला पुरुष नियुक्त प्रस्तुत किया और यह कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं बहुत ही तरीके बहुत ही शानदार संपन्न हुआ। छोटन प्र छात्र प्रवीण कुमार महतो डालेश्वर महतो हेमंत महतो लखन मेहता जागेश्वर महतो गोविंद महतो करण महतो प्रेमचंद महतो केदारनाथ भुनेश्वर माता राकेश महतो त्रिभुवन महतो काजल महतो राजेंद्र महतो संजय बनुआर अरुण महतो प्रकाश महतो टहल महतो राजेंद्र महतो परमेश्वर महतो अनिल महतो नुनु चंद महतो लक्ष्मण महतो फुलचंद पटेल प्रयाग महतो रंजन महतो लाल मणि महतो निरिश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें