
स्ट्रीट लाईट से जगमगायेगा सरिया , लगेंगे दर्जनों स्ट्रीट लाइट
सोलर लाईट से जगमगायेगा सरिया सरिया मध्य के जीप सदस्य अनूप पाण्डेय ने दिल्ली मे किया सांसद से मुलाक़ात सरिया सरिया मध्य के जिला परिषद् सदस्य अनूप कुमार पाण्डेय ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से दिल्ली मे मुलाक़ात किया, इस दौरान श्री पाण्डेय ने सरिया मध्य जिला परिषद के कई चौक चौराहो में स्ट्रीट लाइट लगाने का निवेदन सांसद से किया जिस पर तत्काल पहल करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जरेड़ा से लगभग दो दर्जन स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुशंसा की है,