गिरिडीह
बगोदर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी डॉक्टर सलीम कल सरिया बगोदर अनुमंडल कार्यालय मे कल अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे, जिसे लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी हो चुकी, इसे लेकर जिला सचिव धर्मपाल महतो ने कहा है कि कल का दिन बगोदर विधानसभा के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है झारखंडी हितों को लेकर आंदोलन करने वाले टाइगर जयराम महतो ने बगोदर विधानसभा में डॉ सलीम को अपनी आवाज बनाकर भेजा है और यहां की जनता भी इस बार बागोदर विधानसभा में बदलाव के मूड में है कल सरिया में नामांकन यात्रा है जिसे लेकर टाइगर जयराम महतो नेभी सोशल मीडिया के जरिए सभी लोगों से इस नामांकन यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है कल एक जन सैलाब जो है बगोदर विधानसभा में बदलाव के लिए उमड़ेगा और हम सब इसका गवाह बनेंगे।