जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक महिला समेत 5 घायल, 3 की हालत नाजुक
बिरनी
शनिवार शाम को जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष के दौरान प्रखण्ड क्षेत्र के पलौंजिया गाँव में एक महिला समेत पांच लोग घायल है। जैसा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 3 बजे दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए । घायलों की पहचान 55 वर्षीय चंपा देवी,60 वर्षीय मोहन राम,40 वर्षीय नवीन गुप्ता,38 वर्षीय पिन्टू गुप्ता एवं 50 वर्षीय बालगोविंद महतो के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार पलौंजिया मौजा में दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा था और विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष हो गया । जिससे एक पक्ष के चंपा देवी,मोहन राम,नवीन गुप्ता,पिन्टू गुप्ता समेत 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । जानकारी देते हुए नवीन गुप्ता ने बताया कि बालगोविंद महतो अपने दर्जनों लोगों के साथ हाथ में रड व लाठी के साथ आया और जमकर मारपीट कर दिया जिससे मोहनन,नवीन एवं पिन्टू के माथे में गहरी चोट लग गई । आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले गए जिसका उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया । वहीं तीनों की गम्भीर स्थिति होने के कारण रविवार को तीनों को धनबाद रेफर कर दिया जहाँ मोहन राम की नाजुक स्थिति बनी हुई है । घटना के पश्चात एक पक्ष से नवीन गुप्ता ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की । वहीं दूसरी ओर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कार्रवाई करते हुए बालगोविंद महतो को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया एवं अन्य की छापेमारी की जा रही है।
