रांची
लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान कल झारखंड दौरे पर पहुंचेंगे जिसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि कल केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सेवा विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से चतरा जाएंगे, जहां पर पार्टी के द्वारा घोषित प्रत्याशी जनार्दन पासवान के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा को संबोधित करेंगे, जैसे कि बता दे की चतरा विधानसभा क्षेत्र से NDA गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में लोजपा रामविलास ने ८जनार्दन पासवान को टिकट दिया है, जो कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे, इस नामांकन कार्यक्रम में एनडीए के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे, चतरा में नामांकन के बाद चिराग पासवान भवनाथपुर मे एनडीए प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।