बीते दिनों सरिया प्रखंड के ग्राम धवैया(घुठियापेसरा) के प्रवासी मजदूर स्व छक्कू महतो की मौत मुम्बई में हो गयी lथी।
घटना की सूचना पाकर बगोदर विधायक एवम भाकपा माले की टीम मृतक के आवास पर पहुंची थी व परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए ये वादा किया था कि प्रवासी मजदूरों के शवों को उनके पैतृक आवास तक लाने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि मृतक के आश्रित के खाते में पहुंचा दी जायेग।जिसके बाद सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी थी।आज दिनांक 30.09.2024 को दिवंगत मजदूर के आश्रित के बैंक खाते में पचास हजार रुपया विभाग के द्वारा भेज दिया गया है।।
भाकपा माले विधायक एवम पूरी पार्टी मृतकों के परिजनों के साथ है व हर संभव मदद को खड़ी है।।