December 24, 2024 7:07 am

Search
Close this search box.

कार्यकर्त्ता कन्वेंशन की तैयारी में जुटा माले

गिरिडीह सरिया

भाकपा माले विस्तारित प्रखंड कमेटी की बैठक सरिया खुर्द पंचायत भवन में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से बगोदर विधायक  विनोद कुमार सिंह  उपस्थित थे। इस दौरान बगोदर विधायक ने बताया कि बीते दिन 9 सितंबर को भाकपा माले में मासस का मर्जर हो कर सिद्ध कर दिया की झारखंड में वामपंथियों की एकता से झारखंड में सांप्रदायिक शक्तियां को रोक सकती है और किसान मजदूर छात्र नौजवानों के हक हक्कु के सवाल को लेकर जोरदार संघर्ष झारखंड में आगे बढ़ेगी।

उदाहरण के बतौर बगोदर विधानसभा की जनता ने यह सिद्ध कर दिया है लाल झंडे की ताकत लगातार अपने पक्ष में अपने जनपक्षिए के सवाल को लेकर आगे बढ़ती रही है जिसका परिणाम बगोदर की धरती पर बहुत स्पष्ट दिखती है सवाल विकास का हो या फिर प्रवासी मजदूरों का हो और अनुबंध कर्मियों का रहा हो या रोजगार के सवाल पर लगातार विधानसभा में सवाल उठाते रहे हो या फिर आम गरीबों का आवास पेंशन जैसी सुविधा को लेकर भी लगातार विधानसभा में कोई सवाल उठाता रहा तो बगोदर की प्रतिनिधित्व करने वाले लाल झंडे के सिपाही के बतौर विधायक उठते रहे जो केवल बगोदर के धरती के लिए नहीं बल्कि पूरे राज्य में एक कानून बनकर पूरे झारखंड के मूलवासी आदिवासी के पक्ष में एक मजबूत दावेदारी आगे बढ़ा है इसको और बेहतर और मजबूत के लिए आने वाले 2024 का विधानसभा चुनाव को बहुत मजबूती से संघर्ष करना होगा और जनता के सवालों को और बुलंद करना होगा। उसके के लिए सभी साथियों को अपने-अपने पंचायत और अपने बुथो पर काम करने का अपील किया गया।

जिसको लेकर 30 सितंबर 2024 को सरिया में कार्य करता कन्वेंशन होगी। इसकी भी तैयारी पर जोर दिया गया।

इत्यादि मीटिंग में राज कमेटी सदस्य भोला मंडल पूरन महतो पवन महतो लालमणि यादव केदार मंडल रेनू रवानी धनेश्वर पासवान मनोज पांडे ए राम सिंह मुमताज अंसारी शमीम अंसारी विजय सिंह सोनू पांडे महेंद्र मंडल लक्ष्मण मंडल राम जी राणा राहुल मंडल सुदामा राम बसंत स्वर्णकार इत्यादि कमेटी के सभी सदस्य शामिल थे।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें