बिरनी के जमुनियातरी में बनेगा भव्य चिल्ड्रेन पार्क
समाज सेवी महेश कुमार सिंह ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
बिरनी /गिरिडीह:-जिले के बिरनी प्रखण्ड के बृंदा टोला जमुनियातरी में बच्चों के मनोरंजन को देखते हुए बच्चों के लिए भव्य चिल्ड्रेन पार्क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शिव शक्ति धाम मन्दिर बृंदा जमुनियातरी के संस्थापक समाजसेवी महेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।बताते चलें से जमुनियातरी बताते चलें कि यह चिल्ड्रन पार्क जिले का खूबशूरती का केंद्र होगा।बताते चलें कि इसी गांव में भव्य शिवमन्दिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य पूरी जगरनाथ मंदिर के नक्शे कदम पर पूरी के कारीगरों के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर के सामने बच्चों के लिए भव्य चिल्ड्रेन पार्क बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष गिरीडीह प्रवीण सिंह ने कहा पार्क में ओपन जिम की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के साथ साथ पार्क का भी निर्माण समाजसेवी महेश कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर दौरान प्रयाग सिंह, राजेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह ,बिनोद सिंह, रविन्द्र सिंह , सतेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह,संतोष सिंह, जितेन्द्र सिंह ,विरेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, अंबिका सिंह,कपिलदेव सिंह,अर्जुन सिंह,बैजनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह ,बिरनी पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह,बिरनी प्रमुख रामु बैठा, मुंशी विश्वकर्मा,रामसहाय यादव,एतवरी साव,संतोष साव, ब्रमदेव सिंह, मनोज सिंह,अनिल सिंह,सतेंद्र सिंह,संतोष साव ,पड़रिया मुखिया विजय दास सहित प्रखंड के विभिन्न गांव के समाजसेवी एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।