December 25, 2024 7:13 am

Search
Close this search box.

उपायुक्त  नमन प्रियेश लकड़ा ने पोषण अभियान को लेकर पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…*

 

*● उपायुक्त  नमन प्रियेश लकड़ा ने पोषण अभियान को लेकर पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…*ò

—————————————-

*● पोषण रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों एवं पंचायतों में भ्रमण कर आमजनों को करेगा जागरूक…*

—————————————-

*● इस वर्ष पोषण माह का थीम अनिमिया नियंत्रण, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग करना है…*

—————————————-

*गिरिडीह, 05 सितंबर 2024:-* राष्ट्रीय पोषण माह 2024 को लेकर उपायुक्त  नमन प्रियेश लकड़ा ने आज समाहरणालय परिसर से तीन पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। पोषण अभियान के तहत दिनांक 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि *”इस वर्ष पोषण माह का थीम अनिमिया नियंत्रण, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग करना है।”* विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये कैलेंडर के अनुसार पूरे माह आँगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना स्तर एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह पोषण रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायत में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। लोग साफ-सुथरा एवं पोषण युक्त भोजन ग्रहण करे, पोषण के प्रति जागरूक हो, इसका प्रयास किया जा रहा है।

 

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि 1 से 4 सितम्बर एवं 25 से 28 सितम्बर तक समग्र पोषण और पोषण भी पढ़ाई भी, 5 से 7 सितम्बर एवं 16से 20 सितम्बर तक एनीमिया से मुक्ति, 9 से 10 एवं 21 से 23 सितम्बर तक बेहत्तर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग, 11 से 14 सितम्बर एवं 21 से 23 सितम्बर तक ऊपरी आहार, 15 से 21 सितम्बर तक वृद्धि निगरानी सप्ताह, 18 सितम्बर को पोषण भी पढ़ाई भी, 16 से 20 सितम्बर तक एनीमिया, 23 से 24 सितम्बर तक पर्यावरण संरक्षण, 29-30 सितम्बर को समापन समारोह का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, झारखण्ड राज्य आजीविका मिशन, पंयाचती राज, शिक्षा, कृषि विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से परस्पर सहयोग से किया जाना है। सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफ पोषण डैशबोर्ड पर अपलोड करना है।

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, समाज कल्याण के अधिकारी और कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें