July 18, 2025 11:58 pm

उप मुखियाओं 7सूत्री मांग को लेकर दिया आवेदन

सरिया /गिरिडीह :-

 सरिया प्रखंड के  अप मुखियाओं के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिया पप्पू रजक को 7 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है इस ज्ञापन मे

 

1. ग्राम पचायत में अबुआ आवास / अम्बेडकर आवास / प्रधानमंत्री आवास केअभिलेख में उपमुखिया का हस्ताक्षर अनिवार्य किया जाय।2 15 वीं वित आयोग मद से संचालित सभी योजनों कीके उपमुखिया का हस्ताक्षर अनिवार्य किया जाय।

अभिलेख में पंचायत

3. प्रखण्ड सभागार में ग्राम पंचायत में के मुखिया और पंचायत सचिव कीसप्ताहिक बैठक में उपमुखिया को शामिल किया जाय।

4, पत्रांक 558 दिनांक 30.08.2024 को अनुपालन हेतू मुखियाओं सेपंचायत भवन की चाभी उपलब्ध कराया जाय।

5. प्रखण्ड कार्यालय द्वारा निर्णत पत्र जिसमें पंचायतो को दिशा निर्देश दियाजाता है उसमें उपमुखिया को भी सूचित किया जाय।

6. 15 वीं वित मद आयोग/ मन्रेगा/ अबुआ आवास एवं अन्य सी योजनाओंको शिलापट्ट पर पंचायत के उपमुखिया और सबंधित वार्ड सदस्य का नामअंकित करना अनिवार्य किया जाय ।

7. पंचायत प्रतिनिधियों का बकाया मानदेय भुगतान किया जाय ।

 

 

 

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें