उत्पाद सिपाही की दौड़ मे फिर एक युवक की मौत हो गई, उक्त युवक का नाम सूरज वर्मा, गिरिडीह जिले के देवरी का बताया जा रहा है, सूरज उत्पाद सिपाही के दौड़ मे शामिल होने हज़ारीबाग गया था, जहाँ दौड़ के क्रम मे उसकी मौत हो गई, जिसे लेकर भाजपा नेता प्रणव वर्मा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा है की अगर वहां समुचित व्यवस्था होता, मेडिकल सपोर्ट मिलता तों शायद ये घटना नहीं होती, इस घटना का जिम्मेवार सरकार की घटिया व्यवस्था और असंवेदनशीलता दिखाती है, हम सरकार से 50 लाख मुआवजा की मांग करते।