बगोदर विधानसभा के अंतर्गत तीन प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सरिया के शिव शक्ति धाम, बगोदर के सोना पहाड़ी, बिरनी के डबर सैनी धाम मंदिर परिसर अब दूधिया रोशनी से जगमगाएगा, लगातार यहां के लोगों के द्वारा बगोदर विधायक विनोद सिंह से इसकी मांग की जा रही थी जिस बगोदर विधायक ने प ह ल किया है, आज इन्होंने सोशल मीडिया साइट्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि
बिरनी के डबरसैनी धाम, सरिया के शिवशक्ति धाम बगोदर के सोनापहाड़ी धाम में हाई मास्ट लाइट लगेगा। निविदा हो चुकी है।