सरिया प्रखण्ड क्षेत्र के पुरनीडीह पंचायत में 99 लाख 89 हजार की लागत से पंचायत भवन बनेगा । इसका शिलान्यास बुधवार को
बिधायक विनोद कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से शिलापट्ट का अनावरण कर किया । इस दौरान बिधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि पूरे बगोदर विधानसभा के सभी पंचायतों में पंचायत भवन बन चुका है और उसमें सुचारू रुप से पंचायत के विकास कार्य भी किया जा रहा है । लेकिन पुरनीडीह पंचायत में जमीन विवाद के कारण अबतक पंचायत भवन नहीं बन पाया था । अब यहाँ उस विवाद को सलटाकर नये सिरे से जमीन चयन कर पंचायत भवन बनाने की नींव रखी गयी है । यहाँ के लोग अपने देखरेख में इसे बनवाएं ,यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और पंचायती राज का सभी कार्य यहाँ हो सकेगा । इन्होंने बताया कि सरिया समेत पूरे बगोदर विधानसभा में विकास कार्य जैसे सडक,पुल,पुलिया का निर्माण तेजी से किया जा रहा है । कोई भी गांव पक्की सडकों से वंचित ना रहें इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं । आपसबों का सहयोग मिलता रहा तो विकास की गति चलती रहेगी । वहीं जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कही कि पंचायत भवन के बन जाने से पुरनीडीह पंचायत के लोगों को सुविधा होगी ,उन्हें यहाँ वहाँ भटकना नहीं होगा बल्कि एक ही छत के नीचे सारे विकास कार्य की रुपरेखा बनाई व धरातल पर उतारी जा सकेगी । मौके पर
जिप सदस्य लालमणि यादव,मुखिया सुनीता देवी, पंसस अनिल शर्मा,सुनील साव, श्यामसुन्दर प्रसाद, महादेव पासवान, कामेश्वर यादव, जिम्मी चौरसिया,शम्भुनाथ पंडा,दशरथ सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे ।