July 20, 2025 3:50 pm

एक साथ मिलेगी तीन माह का पेंशन

झारखंड के 11.75 लाख पेंशनधारियों को अगले सप्ताह एक साथ मिलेगी तीन माह की पेंशन

राँची

राज्य सरकार ने झारखंड के बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को बड़ी राहत दी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से लंबित पेंशन अब एक साथ जारी की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप्रैल से जून तक की तीन माह की पेंशन लाभुकों के खातों में एक साथ भेजी जाएगी।

 

राज्य के कुल 11 लाख 75 हजार 646 पेंशनधारियों को इस निर्णय का लाभ मिलेगा। इनमें 8,99,076 वृद्धजन, 2,51,173 विधवाएं और 25,397 दिव्यांगजन शामिल हैं। प्रत्येक लाभुक को तीन माह की कुल ₹3,000 की राशि सीधे बैंक या डाकघर खाते में दी जाएगी। इस राशि में ₹200 प्रति माह केंद्र सरकार और ₹800 प्रति माह राज्य सरकार योगदान देती है।

 

इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को कुल ₹119 करोड़ की राशि अग्रिम रूप से जारी कर दी गई है। राज्य सरकार का दावा है कि अगले सप्ताह तक यह राशि लाभुकों के खातों में भेज दी जाएगी। वितरण प्रक्रिया को लेकर सभी जिलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

पेंशनधारियों की संख्या के लिहाज से धनबाद, पलामू, गिरिडीह, गढ़वा, हजारीबाग, देवघर और पूर्वी सिंहभूम प्रमुख जिले हैं, जहां लाभुकों की संख्या सबसे अधिक है। धनबाद में अकेले 83,603 पेंशनधारी हैं जबकि पलामू में यह संख्या 88,136 है।

 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को इस निर्णय का सीधा लाभ मिलेगा। पेंशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से संचालित की जा रही है।

 

सरकार का कहना है कि किसी भी लाभुक को पेंशन से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी लाभुक को पेंशन की राशि नहीं मिलती है तो वह अपने संबंधित प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकता है।

 

राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे से पेंशन वितरण हर तिमाही नियमित रूप से किया जाएगा ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें