July 18, 2025 11:46 pm

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रजरप्पा मंदिर में की पूजा-अर्चना

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रजरप्पा मंदिर में की पूजा-अर्चना

 

 

 

पूर्णिया के चर्चित सांसद और जननेता पप्पू यादव ने आज झारखंड के रामगढ़ जिले स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की। उन्होंने विधिवत रूप से मंदिर परिसर में दर्शन किए और क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि तथा देशवासियों की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की।

 

मंदिर पहुंचने पर स्थानीय पुजारियों एवं श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पप्पू यादव ने कहा कि “रजरप्पा शक्तिपीठ आकर आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है। यह स्थान श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है।”

 

इस दौरान मंदिर प्रशासन एवं स्थानीय लोगों से उन्होंने बातचीत भी की और मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। क्षेत्रीय लोगों ने सांसद से विकास से जुड़ी मांगें भी रखीं, जिस पर उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

ज्ञात हो कि रजरप्पा शक्तिपीठ देश के 51 शक्तिपीठों में से एक है और मां छिन्नमस्तिका को समर्पित यह मंदिर तंत्र साधना के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है।

 

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें