रक्षा मंत्री ने दी AMCA प्रोग्राम को हरी झंडी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को मिलेगा बराबरी का मौका
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम के एक्जीक्यूशन मॉडल को मंजूरी दे दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का नेतृत्व एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) करेगी, जो भारतीय उद्योगों के साथ साझेदारी में इसे आगे बढ़ाएगी।
इस फैसले के तहत अब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, दोनों को समान अवसर मिलेंगे, जिससे देश में रक्षा उत्पादन को नई दिशा और गति मिलेगी। AMCA प्रोग्राम भारत का पहला 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Source:- NEWJ
