ओवरब्रिज निर्माण में अनियमितता और पानी की समस्या को लेकर हेमलाल मंडल ने अन्नपूर्णा देवी से की मुलाकात
सरिया
सरिया रेलवे फाटक पर 72 करोड़ की लागत से बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी और अनियमितता से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 18 माह में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट 16 माह बीत जाने के बाद भी आधा अधूरा पड़ा है, जिससे आवागमन बाधित है और जनता में असंतोष व्याप्त है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर भाजपा के युवा नेता हेमलाल मंडल ने बताया की रविवार को केंद्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से रांची स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात किया, हमने मंत्री को निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही से अवगत कराया और कार्य में तेजी लाने की माँग की।
इसके साथ ही मंडल ने सरिया में व्याप्त पेयजल संकट की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में जलसंकट और अधिक गंभीर होता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएंगे ताकि जल्द से जल्द जनता को राहत मिल सके।
मुलाकात के दौरान मंत्री महोदया ने पंकज मंडल को उनके शादी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। प्रतिनिधि मंडल में पंकज मंडल, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, अरविन्द महतो उपस्थित थे।
