चारधाम यात्रा में बाधा नहीं, सरकार पूरी तरह सतर्क: सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में चारधाम यात्रा पूरी तरह से निर्बाध और सुचारु रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी सामान्य रूप से चालू हैं।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं और आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और यात्रा को सहज बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन पूरे समर्पण के साथ व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में जुटा हुआ है।
#CharDhamYatra2025
#PushkarSinghDhami
#KedarnathYatra
#HeliServiceKedarnath
#UttarakhandTourism
#SafeYatra
#CharDhamUpdates
#DevbhoomiUttarakhand
#YatraAlert
#TravelIndia
