July 19, 2025 12:40 am

झारखंड में बनेगा ‘Statue of Strength’, धरती आबा बिरसा मुंडा की वीरता को मिलेगा राष्ट्रीय स्वरूप

झारखंड में बनेगा ‘Statue of Strength’, धरती आबा बिरसा मुंडा की वीरता को मिलेगा राष्ट्रीय स्वरूप

राँची: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर झारखंड में अब ‘Statue of Strength’ का निर्माण किया जाएगा। झारखंड सरकार ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, बलिदान और संघर्ष को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह प्रतिमा राँची जिले के नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत क्षेत्र में स्थापित की जाएगी।

सरकार का उद्देश्य है कि यह प्रतिमा देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके आंदोलन और योगदान की गाथा से परिचित कराए। यह स्मारक न केवल श्रद्धांजलि स्वरूप होगा, बल्कि झारखंड की आदिवासी विरासत और इतिहास को नई पहचान देगा।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

झारखंड सरकार की इस घोषणा से राज्यवासियों में उत्साह का माहौल है, और यह परियोजना धरती आबा के सम्मान में एक सशक्त प्रतीक के रूप में उभरने जा रही है।

#JharkhandTourism #StatueOfStrength #BirsaMunda #TribalHero #JharkhandDevelopment #IncredibleIndia #ExploreJharkhand

 

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें