पीएमश्री झारखण्ड बालिका आवासीय(कस्तूरबा) विद्यालय के छात्राओं ने वार्डन पर लगायी मारपीट का आरोप
जाँच को पहुँची प्रमुख, बीडीओ, बीईईओ,जमकर लगाया फटकार, वार्डन ने आरोप को बताया निराधार
सरिया
सरिया के अच्छुवाटाँड स्थित पीएमश्री झारखंड बालिका आवासीय (कस्तूरबा) विद्यालय के कक्षा 9 के पाँच छात्राओं ने वार्डेन आंशु कुमारी पर मारपीट का आरोप लगायी है । मामले की सूचना पाकर सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी मंगलवार को वहाँ पहुँची और छात्राओं से बातचीत की जिसके बाद उन्होंने सरिया बीडीओ व शिक्षा विभाग को मामले से अवगत कराया । मामले की सूचना पाकर सरिया बीडीओ ललितनारायण तिवारी, बीईईओ अशोक कुमार, बीपीओ अक्षय प्रभाकरन, सीआरपी बिरेन्द्र पाण्डेय, पंचायती राज पदाधिकारी संजय बर्णवाल व भाजपा नेता रंजीत मंडल वहाँ पहुँचे । इन्होंने मामले की जानकारी ली व छात्राओं से बातचीत किया । कक्षा 9 की छात्राओं ने बताया कि दो दिन पूर्व रविवार को 12 वीं की छात्राओं ने कहा कि अब उनकी यहाँ की पढाई व परीक्षा पूर्ण हो गयी तो जाते जाते हमलोग आपस में होली खेल लेते हैं । इसके बाद हमलोग हॉस्टल में ही आपस में होली खेलने लगे तो हो हल्ला भी होने लगा । हो हल्ला सुनकर वार्डन मैडम वहाँ पहुँची तो हमलोग दौड दौड कर अपने कमरे में जाने लगे इस दौरान वार्डन मैडम ने कक्षा नौ की छात्रा जीरवा कुमारी, रौशनी कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका भारती व सुषमा कुमारी की जमकर पिटाई कर दी जिसमें जीरवा कुमारी को घुटने में चोट लगी जिससे सूजन आ गया और चलने फिरने में परेशानी हो रही है,वहीं रौशनी कुमारी को दायें हाथ में गंभीर चोटें आयी है । इनका ईलाज भी वार्डन द्वारा अपने स्तर से कराया गया था । लेकिन किसी तरह इसकी सूचना सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी तक पहुँची जिसके बाद वे विद्यालय पहुँची और अधिकारियों को सूचना दी । इसके बाद अधिकारियों ने बच्चों से मामले की जानकारी ली तथा वार्डेन आंशु वर्मा को जमकर फटकार लगाई । साथ ही इस दौरान बच्चों को मिलनेवाले भोजन व शिक्षकों के व्यवहार से सम्बधिंत जानकारी भी ली । साथ घायल बच्ची जीरवा कुमारी व रौशनी कुमारी को देवकी अस्पताल सरिया लाकर ईलाज करवाया गया ।
बीडीओ ने कहा तत्काल प्रभाव से वार्डेन को पद से हटाया —
सरिया बीडीओ ललितनारायण तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि बीईईओ अशोक कुमार को निर्देश दिया गया है कि उक्त वार्डन को तत्काल पद से हटाते हुए दूसरे को प्रभार दिया जाय । साथ ही शोकॉज कर मारपीट की घटना से सम्बंधित बातें पूछी जाय ,वहीं भोजन में अनियमितता का मामला व मेडिकल किट में सभी प्रकार दवाएं उपलब्ध नहीं होने पर भी कारण पूछा जाय ।
प्रमुख ने की घटना की निंदा —
सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी ने घटना की निंदा की तथा कहा कि वार्डन द्वारा बच्चों को बेरहमी से मारपीट करना अशोभनीय है । विभाग अबिलंब ऐसे वार्डन को यहाँ से हटाए ।
वार्डन ने आरोप को बताया बेबुनियाद, कहा दौडने के क्रम में गिरकर चोटिल हुई छात्राएं —–
इस बाबत वार्डन आंशु कुमारी ने बतायी कि बच्चियाँ रविवार को बहुत अधिक हो हल्ला कर रही थी । तो हमने बच्चों के हॉस्टल में जाकर बच्चों को डाँट फटकार लगाई थी इस दौरान हमें देखकर अपने अपने रुम के तरफ दौडने के क्रम में कुछ बच्चियाँ गिरकर चोटिल हुई थी । मारपीट का आरोप बेबुनियाद है ।
