गिरिडीह
सरिया थाना क्षेत्र के अछूवाटांड मे नकाबपोश अपराधियों ने गृह स्वामी जीतेन्द्र मंडल को कब्जे मे लेकर 1लाख 74 हजार रूपये व 400 ग्राम जेवरात लूट ले गये, इस बाबत जीतेन्द्र ने बताया की बीते रात लगभग 12 बजे के करीब 5 नकाबपोश अपराधी घर के पीछे तरफ से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गए फिर रोशनी के लिए छोड़े गए रास्ते से घर में प्रवेश कर मुझे कब्जे में लेते हुए मेरे साथ मारपीट करते हुवे लूट की घटना को अंजाम दिया हैं सबसे पहले अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट करते हुवे शादी के लिए रखे गए पैसे कहां है इसकी पूछताछ की हमने बताने से इनकार किया तो अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट किया फिर पूरे घर की तलाशी लेने लगे घर के छज्जे पर एक डब्बे में रखे गए 174000 व जेवरात लूट लिए लूटपाट की घटना करीब आधे घंटे से अधिक समय तक मेरे घर में हुई है फिर अपराधियों ने घर के बाहर वाले गेट में ताला लगाकर फरार हो गए सभी अपराधी नकाबपोश थे जिसकी बोलचाल की भाषा भी सामान्य थी पांच अपराधियों में से सिर्फ दो ही बोल रहे थे बाकी तीन चुपचाप थे जब अपराधी मेरे घर से निकल गए तब हमने ग्रामीणों की इसकी जानकारी दिया वह पुलिस को भी सूचना दिया है पुलिस घटनास्थल में पहुंची है जांच पड़ताल में लगी है।
जल्द हो अपराधियों की गिरफ्तारी :- रंजीत
लूट की घटना की जानकारी होने के बाद सरिया प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत मंडल, जितेंद्र मंडल के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम से फोन पर वार्ता कर जल्द मामले की उदभेदन करने की बात कही है साथ ही उन्होंने कहा की इस तरह की घटना दुर्भाग्य है पुलिस को तत्परता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए।
