April 16, 2025 2:32 pm

Search
Close this search box.

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित बैठक आयोजित…*

 धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित बैठक आयोजित…*

====================

*● धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना तथा सामाजिक-आर्थिक मानकों को ऊपर उठाना है:- उपायुक्त…*

====================

*गिरिडीह, 15 जनवरी 2025:-* आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना और समन्वय के महत्व पर बल दिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से निदेशक, डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी प्रबंधक BSNL, जिला परियोजना पदाधिकारी, UID समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़े सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, जन आरोग्य योजना, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, छात्रावासों का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान, पोषण वाटिका, भारत नेट, कौशल विकास, कृषि तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं सहित राज्य की योजनाओं को उन गांवों में उचित क्रियान्वयन किया जाए । बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना तथा सामाजिक-आर्थिक मानकों को ऊपर उठाना है। यह अभियान समुदायों को जनजातीय गांवों के उत्थान के लिए समर्पित सरकारी योजनाओं और पहलों के बारे में शिक्षित करेगा, जिससे इन क्षेत्रों में सतत विकास और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें