एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ़ इंडिया का वार्षिक सम्मेलन आगरा मे संपन्न
झारखंड स्टेट को मिला बेस्ट चैप्टर का अवार्ड
गिरिडीह
एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ़ इंडिया का चार दिवसीय सम्मलेन आगरा के जैपी पैलेस मे आयोजित की गई इस सम्मेलन में देश व विदेश के कई प्रसिद्ध सर्जन शामिल हुवे इसकी जानकारी देते हुवे झारखंड चैप्टर सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह व डॉ संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की इस सम्मेलन में सामान्य सर्जरी न्यूरो सर्जरी कार्डियक सर्जरी एवं वैस्कुलर सर्जरी, पेडियाट्रिक सर्जरी, कैंसर सर्जरी समेत कई गंभीर बीमारी एवं सर्जरी को लेकर पूरे विश्व में जो आधुनिक टेक्नोलॉजी आई है उसको लेकर चर्चा की गई , इस अधिवेशन मे झारखंड चैप्टर को 2024 मे बेहतर कार्य करने के लिये बेस्ट चैप्टर का अवार्ड से सम्मानित किया गया है इस कार्यक्रम को अच्छे तरह से संपन्न कराने मे डॉ प्रभोल नियोगी, अध्यक्ष (ए एस आई ), डॉ प्रताप के वरुटे(सचिव ), डॉ भंवर लाल यादव (कोषाध्यक्ष ), डॉ संजय कुमार जैन, डॉ प्रवीण सूर्यवंशी, समेत आयोजनकर्ता उत्तर प्रदेश चैप्टर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
