झालसा राँची एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड सभागार सरिया में मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन प्रखंड प्रमुख श्रीमती प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में की गई !
कार्यक्रम में बतौर अतिथि एल आर डी सी सच्चिदानंद महतो, एल ए डी सी नजमूल हसन बीडीओ ललित नारायण तिवारी एवं विधायक प्रतिनिधि बबलू मंडल, जिप सदस्य प्रतिनिधि हरिहर मण्डल उपस्थित थे !
सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया ! तत्पश्चात अतिथियों को झारखंडी टोपी से सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एल आर डी सी सच्चिदानंद सर ने कहा की आम लोगों को क़ानून की जानकारी दी गई सरकार इस तरह कार्यक्रम कर आम लोगों को सरकार जागरूक कर रही है !
कार्यक्रम में विभिन्न विभाग से परिसम्पति का वितरण जे एस एल पी एस के सखी मंडल की दीदी को 315000 का डेमो चेक वितरण किया गया ! पीएम आवास एवं अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया !क़ृषि पशुपालन, बाल विकास विभाग से दिब्यांग को ट्राय साइकिल और गोद भराई एवं बच्चों का मुठ जूठी कार्यक्रम की किया गया !
कार्यक्रम में सभी विभाग के लोगों की भागीदारी रही !
कार्यक्रम का संचालन एफ़टीसी जय प्रकाश कुमार वर्मा ने किया और कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संजय वर्णवाल ने किया !