December 24, 2024 12:12 am

Search
Close this search box.

चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले 49 पुलिस अधिकारियों व जवानो को किया गया सम्मानित*

*चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले 49 पुलिस अधिकारियों व जवानो को किया गया सम्मानित*

धनबाद

झारखण्ड में पिछले माह हुए विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले जिले के 49 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को एसएसपी  हृदीप पी जनार्दनन महोदय ने अपने कार्यालय सभागार में सम्मानित किया। एसएसपी महोदय द्वारा 49 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा भविष्य में भी इसी तरह बेहतर कार्य करने की अपील की गई।

 

मौक़े पर सम्बोधित करते हुए एसएसपी महोदय ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। जिसका नतीजा रहा कि धनबाद जिले में पहली बार चुनाव के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। पुलिस बल की सतर्कता व कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया। इसके लिए चुनाव कार्य में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रशंसा के पात्र हैँ।

 

महोदय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान व मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने अहम भूमिका निभाई है। एसएसपी महोदय ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को उनके बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह कार्य कर विभाग का गौरव बढ़ाने की अपील की।

 

महोदय ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। सभी ने विधानसभा चुनाव के दौरान काफी अच्छा कार्य किया है। मौके पर एसपी सिटी श्री अजित कुमार ने भी अपने हाथों से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जवानों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।

 

इस दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था  नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफ़िक  अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर  संजीव कुमार, एसडीपीओ बाघमारा श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ सिंदरी  आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा  रजत माणिक बाखला, डीएसपी सीसीआर  सुमित कुमार समेत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें