*एन.एस.यू.आई प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से विभिन्न मामलों को लेकर मुलाकात किया एव ज्ञापन सौंपा।*
कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष बिनय उराँव के नेतृत्व में एन.एस.यू.आई प्रतिनिधिमंडल में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से विभिन्न मामलों को लेकर मुलाकात किया एवं ज्ञापन सौंपा।
डोरंडा कॉलेज में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर मोहमद इब्राहिम के द्वारा की गई मारपीट मामले में करवाई करने। विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को खोलने एव छात्र संध चुनाव जल्द कराने को लेकर बैठक की गई।
मौके पर कुलपति जी मे डोरंडा कॉलेज मामले में 3 सदस्य की कमिटी बनाने एवम 2 दिनों के अंदर जांच कराने का आदेश दिया। मुख्य गेट भी जल्द खोलने की बात कही गयी एव बहुत जल्द छात्र संध चुनाव कराने का अस्वाशन दिया। मौके पर मुख्य रूप से एन.एस.यू.आई की राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना, प्रदेश अध्यक्ष बिनय ओरांव, प्रदेश सचिव अंकिता शिखर, अब्दुल राबनवाज, प्रणव सिंह, अरुण दास, गंगन्दीप, बिस्वजीत, अमन, आकाश मौजूद थे।