सरिया(गिरीडीह) – इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय के नेतृत्व में बगोदर-सरिया अनुमंडल पाधिकारी से मुलाकात किया और बगोदर विधानसभा के अंतर्गत पुर्व विधायक विनोद कुमार सिंह जी द्वारा शिलान्यास किये गए कार्यों के शिलापट्ट को भाजपा विधायक नागेंद्र महतो के संरक्षण में उनके पुत्रों और भाजपा नेताओं द्वारा लगातार तोड़े जाने की शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपा है।पत्र के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी से दोषियों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय ने बताया कि जबसे भाजपा विधायक ने चुनाव जीता है तबसे उनके पुत्र व उनके समर्थक सिर्फ पुर्व के शिलान्यास किये गए शिलापट्ट को तोड़ने में व्यस्त हैं ये उनकी ओछी राजनीति का परिचय देता है।सोनु पांडेय ने कहा कि इन्होंने विकास की नई गाथा रचने का वादा चुनाव पुर्व बगोदर की जनता से की थी उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए और ऐसी ओछी हरकतों से बाज आना चाहिए यदि फिर भी ये इसी रास्ते पे चलना चाहते हैं तो चले हमे ये रास्ता भी मंजूर है और इस तरीके की हरकतों से हमे भली भांति निपटना आता है और जरूरी पड़ी तो बगोदर के युवा निपटने के लिए भी तैयार हैं।प्रतिनिधि मंडल में आरवाईए जिला कमिटी सदस्य जिम्मी चौरसिया,प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव,प्रखंड सचिव अविनाश प्रसाद सिंह,अमन पांडेय,प्रमोद मंडल,राहुल राज मंडल,अक्षय यादव,बिनोद मंडल,शम्भू मंडल,शुभम मिश्रा,बलदेव महतो,राजकुमार मोदी शामिल थे।