बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार।
सरिया प्रखंड में शुक्रवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। प्रखंड सभागार हॉल में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार शुक्रवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्रीति कुमारी ने की जबकि संचालन बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने किया। सदन की कार्यवाही शुरू से पहले ही उपस्थित जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने नव निर्वाचित बगोदर विधायक नागेंद्र महतो को बुके देकर स्वागत किया।बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य,आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, आवास योजना, नलजल सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा हुआ। इस बैठक में बगोदर विधायक ने सभी जन समस्याओं को सुनने के पश्चात सभी विभागों के अधिकारीयों को निर्देश देते हुए समस्या को समाधान करने की निर्देश दिए। मौके पर विधायक ने कहा कि अगर इस तरह का शिकायत है तो सीधे मुझे संपर्क करें,दोषियों को जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही इस बैठक में कई दिनों से लंबित पोषण सखी की नियुक्ति पर रोक लगाई गई थी।आज बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने लगभग 2 दर्जनों से अधिक पोषण सखियों को नियुक्ति पत्र बांटे। सभी ने बगोदर विधायक के प्रति आभार जताया।बाकी बचे की नियुक्ति सोमवार तक देने की बात कही गई।सभी नव नियुक्त पोषण सखियों को विधायक ने ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश देकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।इस बैठक में बबलू मंडल रामदेव यादव,अनिल कुमार शर्मा,विनोद महतो,
रामपति वर्मा,रंजित यादव,शोभा पंडित,सोनी कुमारी, मीणा देवी,रिंकू देवी,चंद्रिका सिंह,सुनीता कुमारी कई प्रतिनिधिगण एवं विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।