सरिया के 6 नर्सिंग होम में अवैध ढंग से भ्रूण जांच की सूचना प्रशासनिक टीम ने चलाया जांच अभियान
सरिया (गिरिडीह) बुधवार को सरिया एस डी एम संतोष गुप्ता के निर्देश पर सरिया के 6 नर्सिंग होम में जांच अभियान चलाया गया । इसे लेकर एस डी एम श्री गुप्ता ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रहा था कि सरिया के कई नर्सिंग होम में अवैध ढंग से भ्रूण जांच , भ्रूण हत्या जैसे घिनौना कृत्य किए जाने की सूचना मिल रहा था । जिसे लेकर सरिया बीडीओ ललित नारायण तिवारी की अगुवाई में एक टीम बनाया गया । जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार और थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह को शामिल किया गया । टीम के द्वारा सरिया के स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल , काला रोड स्थित हेमनती मेमोरियल क्लिनिक , सावित्री नर्सिंग होम , सुलोचनी सेवा सदन , भारती सेवा सदन एवं देवकी अस्पताल मैं जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान किसी भी अस्पताल में भ्रूण जांच एवं भ्रूण हत्या संबंधी कोई साक्ष्य नहीं मिले । वहीं इस अभियान की अगुवाई कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित नारायण तिवारी ने बताया कि भ्रूण जांच या भ्रूण हत्या संबंधी कोई साक्ष्य इन अस्पतालों में जांच के क्रम में प्राप्त नहीं हुए लेकिन कई अस्पतालों में डॉक्टर के नाम का लंबा लिस्ट नजर आया लेकिन वह चिकित्सा जांच के क्रम में नहीं पाए गए। वहीं सरिया स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल जिसमें पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी और शील किया गया था और जांच के क्रम में यहां से भ्रूण जांच से संबंधी उपकरण बरामद किया गया था। फिर भी केंद्र के संचालन होता दिखा जांच के क्रम में कुछ लोगों के द्वारा ओपीडी का संचालन एवं कई महिला रोगी भी इलाज कराते हुए देखे गए । वही सावित्री नर्सिंग होम में केंद्र तो खुला मिला लेकिन कोई कर्मी नहीं मिले उक्त केंद्र के ऊपर भी पूर्व में कार्रवाई की गई थी। उन्होंने आगे बताया कि जिन नर्सिंग होम में डॉक्टरों का लिस्ट के अनुरूप डॉक्टर अपनी सेवा नहीं दे रहे हैं एवं विभागीय दिशा निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। वैसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । वहीं आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी नर्सिंग होम या किसी स्थान पर अवैध ढंग से क्लीनिक का संचालन भ्रूण जांच ,भ्रूण हत्या या अवैध काम किए जाते हो वैसे केंद्रों की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों की दी जाए ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई हो। और लोग इस प्रकार के गलत कार्यों से दूर दूरी बनाएं । इस प्रकार की सूचना देने वाले लोगों की पहचान को भी प्रशासनिक अधिकारी छुपा कर रखेंगे। वही प्रशासन के टीम के द्वारा इस प्रकार जांच किए जाने के कारण सरिया व आसपास के क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम संचालक को के बीच हड़कंप मच गया और परेशान दिखे । बताते चले की सरिया वह आसपास के क्षेत्र में कई ऐसे केंद्र हैं जहां आज भी भ्रूण जांच एवं भ्रूण हत्या कृति किए जाने की सूचना मिलते रहती है। जो क्षेत्र के सहिया दीदी ए एन एम आदि की सांठ गांठ से कमीशन के चक्कर में संचालित होते हैं। लोगों की माने तो इस प्रकार के काम सरिया बाजार के मुख्य मार्ग, बागोडीह मोड, नावाडीह चौक , सरक्की , पेसर ,केश्वरी, कोयरीडीह आदि क्षेत्रों में धड़ले से संचालित हो रहा है