April 16, 2025 12:36 pm

Search
Close this search box.

अटका में जंगली हाथियों ने मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया लोग में भय  

अटका में जंगली हाथियों ने मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया लोग में भय

 

बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में लगभग दो दर्जन हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया है जिसमें किसानों को भारी छती पहुंचाने कि खबर सामने आया है. बताया जाता है कि एक होटल को भी बुरी तरह से झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही होटल में रखे अनाज भी चट कर गए। इतना ही नहीं हाथियों ने पास के खेतों में लगे गन्ना, आलू और धान की तैयार फसल को रौंद डाला है। साथ ही खेत में लगे लहसुन, गोभी, टमाटर, बीन्स, बैगन, प्याज आदि को भी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही कई घरों के बाउंड्री वॉल को भी धवस्त किया है. हालांकि हाथियों के झुंड के आने के खबर के बाद वन विभाग हरकत में आई और हाथियों को खदेड़ने में जुट गई . देर रात तक हाथियों के झुंड को भगाने में वन विभाग की टीम लगी रही. बताया जाता है कि हाथियों के झुंड ने किसानों व ग्रामीणों का लगभग 1 लाख तक का नुकसान पहुंचा है. हाथियों के झुंड को खदेडने में वन विभाग की टीम में शामिल डिलो रविदास, सरफराज़, विष्णु राय आदि देर रात तक मशक्कत करते रहे । उधर ग्रामीणो में हाथियों के झुण्ड की आने की खबर से डर का महौल बना हुआ है

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें