*सरिया कॉलेज में आयोजित हुई दौड़ा प्रतियोगिता*
*एक सप्ताह तक चलेगा विभिन्न खेलों का आयोजन*
*विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज से किया जाएगा सम्मानित*
सरिया (गिरिडीह)
सरिया कॉलेज में सोमवार को फिट इंडिया वीक एवं खेलकूद विभाग के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल तथा अतिथियों ने संयुक्त रूप से की।
फिट इंडिया वीक के नोडल ऑफिसर डॉ शिलेश मोहन ने कहा कि आगामी 7 दिनों तक विभिन्न खेलकूदों का आयोजन होगा। जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन, भाला फेंक और साइकिलिंग प्रतियोगिता शामिल होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन होने से विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास होगा तथा शारीरिक तथा मानसिक विकास होगा।
इस मौके पर 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन लड़का व लड़कियों के लिए आयोजित की गई।
100 व 2000 मीटर दौड़ में प्रथम प्रमोद कुमार, द्वितीय परमेश्वर कुमार तथा तृतीय सागर शर्मा रहा वहीं लड़कियों के 100 मी दौड़ में प्रथम सोनी दिनेश सिंह द्वितीय सोनाली कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अनिता कुमारी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो अरुण कुमार,डॉ शिलेश मोहन, डॉ आशीष कुमार सिंह, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो जितेंद्र कुमार आदि में सराहनीय भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में अजीत कुमार दास ,अभय कुमार वर्मा ,गणेश कुमार यादव, रोहित रजक, आनंद प्रसाद ,कृष्णा मंडल, आशीष कुमार चौधरी, मॉनल प्रसाद बरनवाल, सचिन कुमार, सुनील मंडल, सचिन कुमार, पिंटू कुमार यादव, काजल कुमारी ,पिंकी कुमारी ,अनु कुमारी, शिवानी ,अनीता ,पूनम, शिल्पी ,रिया ,ललित, छोटी ने भाग लिया।