राँची (डेस्क )
साल के अंतिम महीने के पहले दिन महंगाई का झटका लगा है. इंडियन ऑयल (IOCL) से मिली जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2024 यानी आज से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. प्रति सिलेंडर 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यानी महंगा केवल कामर्शियल गैस सिलेंडर हुआ है. घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.