राँची
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी राजधानी के मोरहाबादी मैदान में हो रही है जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि कई दिग्गज राजनेता इस कार्यक्रम में शरीक करेंगे, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया है इस अब शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के पारंपरिक पेंटिंग की भी झलक देखने को मिलेगी इस शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के कई विधायक सांसद व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, सभी vip के लिए अलग से एंट्री गेट बनाया गया है जिसमें आदिवासियों के पर्व त्यौहार में नृत्य करते दिखाया गया है दूसरी पेंटिंग मुख्य स्टेज के सामने चित्रित की गई है जिसमे प्राकृतिक सौंदर्य की तस्वीर देखने मिलेगी, इस समारोह में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल समिति देश के कई गणमान्य लोगो की उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि रांची प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर अलर्ट मड पर काम कर रही, इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।