राँची
झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपने धर्म पत्नी व गाण्डेय से विधायक कल्पना सोरेन के साथ नेमरा पहुचे यहां इन्होंने अपने दादा शाहिद मास्टर सोबरन मांझी को श्रद्धांजलि अर्पित किया, जिसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में लिखा है कि
पूज्यनीय दादाजी अमर वीर शहीद मास्टर सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन। आज नेमरा में पूज्यनीय दादाजी अमर वीर शहीद मास्टर सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
झारखण्डियों ने सदियों से शोषण और दमन के खिलाफ संघर्ष किया है, लड़ाई लड़ी है। हमारे वीर पुरुखों ने हमें हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ने का जज़्बा दिया। शोषण और दमन तथा महाजनी कुप्रथा के खिलाफ पूज्यनीय दादाजी के संघर्ष को आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी ने आंदोलन के साथ आगे बढ़ाया।
पूज्यनीय दादाजी एक कुशल शिक्षक थे, उनका मानना था कि शिक्षा से ही समाज में क्रांति आ सकती है, एक समृद्ध समाज के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
शोषकों के खिलाफ संघर्ष करते हुए भी शिक्षा की अलख जलाते हुए पूज्यनीय दादाजी ने शोषित और वंचित समाज को शिक्षित करने का अपना महाअभियान जारी रखा। हमारे वीर पुरुखों और पूज्यनीय दादाजी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर उनके सपनों को पूरा करने में मैं प्रयास कर रहा हूँ।
अमर वीर शहीद मास्टर सोबरन मांझी अमर रहें!
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें!
जय झारखण्ड!