सरिया : सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर सरिया रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, दे रहा है हादसे को निमंत्रण
सरिया रेलवे फाटक 20 बी/3 टी पर लगभग 72 करोड की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहाँ संवेदक के द्वारा कार्य में लगे कर्मियों से सुरक्षा नियमों को अनदेखी कर कार्य करवाया जा रहा है । जो एक बड़ी हादसे का निमंत्रण दे रहा है । जहां ब्रिज का फाउंडेशन तैयार करने के लिए बड़े ड्रिल मशीन के द्वारा बोरिंग का काम किया जा रहा है और उस मशीन से महज 6 इंच की दूरी पर 11 हजार वोल्ट की चालू बिजली का तार गुजर रहा था । लेकिन इसकी बिना परवाह किए संवेदक के द्वारा काम लिया जा रहा था । इसे लेकर कई ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक के द्वारा अक्सर कर्मियों की जान हथेली में रख कर काम करवाता है ।जबकि नियम के अनुसार जिस स्थान पर काम किया जा रहा है वहां पहले बिजली के सभी पोल को हटाना था लेकिन संवेदक के द्वारा यह नहीं कर पहले काम चालू कर दिया । जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वहीं दूसरी ओर काम कर रहे मजदूर बिना हेलमेट , जूता , ड्रेस या अन्य सुरक्षा उपकरण पहने उनसे काम लिया जाता है । जो एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है । स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही को लेकर रेलवे एवं स्थानीय प्रशासन से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया जा रहा है ताकि बड़े हादसे को समय के पहले रोका जा सके। बताते चलें कि इस ओवरब्रिज निर्माण के दौरान यहाँ से सडक किनारे अवस्थित 65 पीसीसी पोल व 16 रेल पोल को हटाना था साथ ही सडक के दोनों ओर 100-100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाना था जिसके लिए रेलवे द्वारा बिजली विभाग को क्षतिपूर्ति की राशि भी दी जा चुकी है ,बिजली विभाग द्वारा तार को अंडरग्राउंड करने का काम चल भी रहा है पर जबतक अंडरग्राउंड कार्य पूरा नहीं होगा तबतक बिजली का 11 हजार वोल्ट व एलटी भी पूर्ववत है और ओवरब्रिज कार्य भी पूरे जोरशोर से चल रहा है जिससे मशीन और तार के संपर्क में आने और घटना होने की प्रबल संभावना बनती है । इसे लेकर ओवरब्रिज निर्माण कंपनी के साइट इंचार्ज राघव कुमार ने कहा कि इन कमियों को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा । वहीं वाहनों के लिए जो भी सुरक्षा गाइड लाइन है उसका अनुपालन किया जा रहा है ।