उप मुख्यमंत्री की मांग पर हेमंत सोरेन सख्त
राँची
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिले प्रचंड बहुमत के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है, 2019 की तुलना में अगर बात करें तो इस बार इंडिया गठबंधन उससे और मजबूत बनकर उभरी है इस चुनाव में जहां झामुमो को 34 सीटों पर जीत मिली वहीं कांग्रेस को 16 व राजद को चार सीट मिली है जिसे देखते हुए तमाम घटक दल वह झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में अपने-अपने हिस्सेदारी की मांग कर रही है, वहीं अगर सूत्रों की बात करें कि इस बार 16 सीटे जीतकर आई कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री की मांग कर रही है जिसे लेकर हेमंत सोरेन ने स्पस्ट रूप से कह दिया है जो पुरानी व्यवस्था थी वही चलाई जाएगी बेवजह की नई-नई मांगे मत लाइए हम जैसे मजबूत थे वैसा ही बने रहेंगे, अब देखना यह है कि सरकार बनने पर घटक दलों को कैसे हेमंत सोरेन खुश करेंगे वह गठबंधन को साथ लेकर और मजबूती से सरकार चलाएंगे।