कल्पना सोरेन ने चलाया जनसंपर्क अभियान :- गिरिडीह
गाण्डेय विधानसभा से झामुमो की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद,झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रणव वर्मा के साथ सोमवार को अहले सुबह से विधानसभा के कई क्षेत्र जैसे पलमो, बेर्दोंगा, लेदा, बजटो,सेनादोनी का दौरा किया इस दौरान कल्पना मुर्मू सोरेन ने लोगों से मुलाकात की और इलाके की समस्याओं को जाना, जहाँ जहाँ कल्पना सोरेन पहुंची वहाँ वहाँ के ग्रामीण बेहद उत्साहित नजर आए इस दौरान अनवर अंसारी के नेतृत्व में समर्थकों के द्वारा एक विशाल रैली निकालकर विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को अपनी ताकत दिखाई, कल्पना सोरेन ने हेमंत सरकार के कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर जनसंपर्क अभियान मे ग्रामीणों के साथ साझा करते हुए नजर आई और साथ ही मैया सम्मान योजना से लाभान्वित महिलाओं से हेमंत के लिए आशीर्वाद मांगी वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से भाजपाइयों को दर्द होने लगी है कि कैसे एक आदिवासी का बेटा इस राज्य का मुख्यमंत्री बन गया, हेमंत सोरेन की सरकार मे जनता को देखते हुए कई सारी योजनाओं को संचालित करने का काम किया है जिसका सीधा फायदा लोगों तक पहुंच रहा है, मैया सम्मान योजना के द्वारा हर महिलाओं को सशक्तिकरण करने का प्रयास सरकार के द्वारा की गई, इस बार जनता का मूड बता रही है कि राज्य में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने वाली है।