पांच किलोमीटर की दौड़ के साथ रनर्स ज़ोन एकेडमी का हुआ उद्घाटन
सरहद पर डटे रहने के लिए जरूरी हैं तंदुरुस्त होना,हमारी संस्था कराएगी तैयारी:सागर
सरिया/गिरीडीह
सरिया प्रखंड क्षेत्र के चन्द्रमारणी जंगल मे 5 किलोमीटर की दौड़ के साथ रनर्स ज़ोन एकेडमी का उद्घाटन विधिवत फीता काट कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन देवाशीष बादल ने फीता काट कर किया इन्होंने कहा कि सरिया से सैकड़ों युवाओं ने देश सेवा के लिए फ़ौज में भर्ती हुए हैं और अभी भी सैकड़ों युवा सुबह उठकर दौड़ का प्रैक्टिस कर रहे है लेकिन फिजिकल फिटनेस के लिए यंहा बेहतर गाइडलाइन नही मिल पाता हैं।
इसके लिए रनर्स जॉन इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया गया हैं जिसका संचालन सागर मंडल एवम इनके सहयोगी दल कर रहे हैं उम्मीद हैं कि क्षेत्र के युवाओं के लिए एक शानदार पहल करेंगे।
बादल ने कहा कि हजारीबाग रांची में फिजिकल फिटनेस का ट्रेनिंग दे रहे हैं समय समय पर उन्हें बुलाकर रनर्स जॉन के बेहतर संचालन के लिए टिप्स दिए जाएंगे।
वंही संचालक सागर मंडल ने कहा कि एक बेहतर संस्थान संचालित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमे निपुण ट्रेनरों का समूह काम करेगी ताकि आने वाले समय मे यंहा के युवाओं को ट्रेनिंग लेने के लिए बाहर जाने का कोई जरूरत नही होगी।
इस दौड़ में प्रथम पुरुष्कार प्राप्त करने वाले पवन कुमार सिंह है जिन्होंने 16 मिनट में दौड़ को पूरा किया जिसे मेडल शील्ड व पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया वंही दूसरे नम्बर पर दीपक महतो को मेडल शील्ड व 3 हजार दिया गया जबकि अरुण कुमार को शिल्ड मेडल व 2 हजार दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूर्यदेव रंजन,केशव मंडल,प्रियांशु राज,अंशु कुमार,रवि प्रजापति,गुड्डू मंडल,नीरज मंडल,कृष कुमार,दीपक मंडल,संजय चौधरी,सुमित मंडल,सागर पासवन सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे