वन विभाग की बड़ी कार्यवाही तीन अवैध आरा मिलों को किया ध्वस्त
बिरनी
सोमवार को वन विभाग गिरिडीह एवं धनबाद के संयुक्त टीम ने छापामारी कर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पेशम, सुईयाडीह और चरगो में छापामारी कर अवैध रूप से संचालित तीन अवैध आरा मिलों को दो जेसीबी मशीनों की मदद से उखाड़ कर दर्जनों ट्रैक्टरों में भरकर अपने साथ ले गए। इस बीच जिला वन अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पेशम और सुईयाडीह समेत कई गांवों में अवैध आरा मिल संचालित किया जा रहा है जिसके बाद वन विभाग गिरिडीह एवं धनबाद की संयुक टीम जिसमें बेंगाबाद, गिरिडीह, जमुआ, और डोरंडा के लगभग 50 वनरक्षियों के अलावे महिला वनरक्षी भी शामिल थी, के साथ छापेमारी की गई है इस दौरान सैकड़ों क्विंटल लकड़ियों के साथ साथ मिल उपकरणों को जब्त किया गया है ।