January 15, 2026 1:42 pm

रेखा जनरल स्टोर एवं पूजा भंडार का वैदिक विधि से भव्य शुभारंभ

बरमसिया चौक पर रेखा जनरल स्टोर एवं पूजा भंडार का वैदिक विधि से भव्य शुभारंभ
बिरनी/गिरिडीह
बिरनी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया चौक, मरकच्चो रोड स्थित रेखा जनरल स्टोर एवं पूजा भंडार का भव्य उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के पश्चात अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा ने दुकान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मरकच्चो रोड क्षेत्र में जनरल स्टोर एवं पूजा भंडार जैसी दुकान की लंबे समय से आवश्यकता थी। इस प्रतिष्ठान के खुलने से स्थानीय लोगों को दैनिक उपयोग एवं पूजा-सामग्री के लिए अब दूर-दराज या भीड़भाड़ वाले बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा।
वहीं कांग्रेस शैक्षणिक राज्य सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि इस तरह के व्यवसायिक प्रयास क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने प्रतिष्ठान की सफलता की कामना करते हुए कहा कि यह दुकान दिन-दुगुनी, रात-चौगुनी प्रगति करे।
दुकान संचालक यस वर्मा ने बताया कि रेखा जनरल स्टोर एवं पूजा भंडार में उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ, पूजा-सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएं एवं गिफ्ट आइटम्स उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए खुदरा के साथ-साथ होलसेल व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
उद्घाटन समारोह में डॉ. कपिलदेव कुशवाहा, कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा, कांग्रेस शैक्षणिक राज्य सचिव राजेश वर्मा, बरमसिया पंचायत के मुखिया विष्णुदेव वर्मा, समाजसेवी देवनारायण शर्मा, विजय वर्मा, सीताराम बाबा, देवेंद्र वर्मा एवं बासदेव वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें