भाजपा कराई थी पंचायत चुनाव, नगर का भी चुनाव भाजपा के आंदोलन से ही होगा :– डॉ. रविंद्र राय
सरिया
सरिया नगर पंचायत चुनाव में हो रही देरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सरिया नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र राय उपस्थित रहे।
धरना को संबोधित करते हुए डॉ. रविंद्र राय ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव भाजपा ने ही कराया था
और उसी तरह नगर पंचायत चुनाव भी भाजपा के आंदोलन से ही कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जिसे भाजपा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
एक दिवसीय धरना के माध्यम से भाजपा ने सरकार के समक्ष तीन सूत्री मांगें रखीं—
नगर पंचायत चुनाव की तिथि अविलंब घोषित की जाए,
चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं,
और मतदान प्रक्रिया में ईवीएम का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।
धरना की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष मंडल ने की। कार्यक्रम में जिला महामंत्री देवनाथ राणा, बबलू मंडल, रजनी कौर, सांसद प्रतिनिधि बिनोद यादव, महेश मिश्रा, राजदेव साव, अनिल शर्मा, संदीप साव, नकुल मंडल, हरी मंडल, परमेश्वर मोदी, भेखलाल मंडल, हेमलाल मंडल, पंकज मंडल समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।












