VBGRAMG कानून के विरोध में झामुमो का एकदिवसीय धरना, टावर चौक पर गरजे नेता
गिरिडीह।
VBGRAMG कानून के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति, गिरिडीह की ओर से सोमवार को शहर के टावर चौक पर एक दिवसीय धरना–प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना के माध्यम से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया।
धरना–प्रदर्शन के दौरान मनरेगा एक्ट को पुनः पूरी मजबूती के साथ लागू करने, मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को तत्काल रोकने तथा VBGRAMG योजना को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करने जैसे अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
मनरेगा गरीबों की जीवनरेखा : संजय सिंह
धरना को संबोधित करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना गरीब, मजदूर, दलित और आदिवासी परिवारों के लिए जीवनरेखा है। केंद्र सरकार VBGRAMG जैसे कानून लाकर मनरेगा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जिसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी और जब तक मनरेगा एक्ट को पूरी ताकत के साथ लागू नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
VBGRAMG कानून मजदूर विरोधी : प्रणव वर्मा
झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य प्रणव वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि VBGRAMG कानून मजदूरों और गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है। यह कानून मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के मेहनतकश लोगों से उनका रोजगार और अधिकार छीनना चाहती है।
प्रणव वर्मा ने कहा कि झारखंड की धरती संघर्ष और आंदोलन की धरती रही है। झामुमो ने हमेशा आदिवासी, दलित, किसान और मजदूर वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाया है। यदि केंद्र सरकार VBGRAMG कानून वापस नहीं लेती है तो झामुमो पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
धरना–प्रदर्शन में झामुमो जिला सचिव महालाल सोरेन, केंद्रीय समिति सदस्य प्रणव वर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह रॉकी, कृष्ण मुरारी शर्मा, दारा हाजरा, अभय सिंह, दिलीप रजक सहित बड़ी संख्या में झामुमो के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में मजदूर हितों की रक्षा का संकल्प लेते हुए सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक एवं उग्र किया जाएगा।
#Giridih
#Jharkhand
#JMM
#JharkhandMukhtiMorcha
#VBGRAMG
#VBGRAMGकानून
#मनरेगा
#MGNREGA
#मजदूरहित
#मजदूरआंदोलन
#रोजगारअधिकार
#जनविरोधीनीतियाँ
#JMMProtest
#धरना_प्रदर्शन
#टावरचौक
#केंद्रसरकार
#हक_की_लड़ाई
#SanjaySingh
#PranavVerma
#JMMGiridih












