January 15, 2026 1:42 pm

केशवारी चौक पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने का किया मांग*

*सरिया में रविदास महासभा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया*

 

*केशवारी चौक पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने का किया मांग*

 

सरिया में सरिया थाना के समीप रविदास महासभा ने प्रेस वार्ता आयोजित किया।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों से बातचीत में रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र रविदास एवं प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेंद्र रविदास ने संयुक्त रूप से कहा कि सरिया के केशवारी चौक पर इलाके के इर्द गिर्द के सभी समाज- समुदाय और सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से सन 1982 से संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती और पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं और ये सर्वविदित है कि उक्त चौक पर सभी सामाजिक राजनीतिक दलों के लोगों का ये समर्थन प्राप्त था कि यहां भविष्य में बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी लेकिन कुछ व्यक्त पहले भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने वहां रातों रात गोलंबर बनाकर ये कवायद शुरू कर दी की केशवारी चौक पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा लगाई जाएगी जिसके खिलाफ रविदास महासभा ने सरिया अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए इस विषय से अवगत कराया था और उक्त चौक पर निषेधाज्ञा लगा दिया गया फिर भी प्रशासनिक आदेश को धत्ता बताते हुए अचानक से भाजपा के लोगों ने वहां कोहराम मचा कर रख दिया जो काफी निराशाजनक है।

 

हम आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से ये मांग करते हैं कि केशवारी चौक पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए जिससे आम जनमानस के जनभावना का भी समर्थन प्राप्त हो जाएगा चल रहे विवादों पर भी विराम लग जाएगा बाकी और भी कई चौक हैं जहां श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा स्थापित की जा सकती है चिन्हित कर प्रतिमा लगाने की कवायद शुरू करें भाजपा के लोग जिसमें पूरा सामाजिक समर्थन भी उनके साथ होगा।

 

प्रेस वार्ता में रविदास महासभा के उपसचिव मुरली रविदास,सेवानिवृत शिक्षक मनोज रविदास,लड्डू रविदास,सोहन दास,तेजलाल रविदास,छोटेलाल रविदास,प्रयाग रविदास,भीम रविदास,राजेश रविदास,राजेंद्र दास मौजूद रहे

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें