January 15, 2026 1:42 pm

किसना ने झारखंड में बढ़ाया अपना विस्तार, गिरिडीह में खोला चौथा एक्सक्लूसिव शोरूम

किसना ने झारखंड में बढ़ाया अपना विस्तार, गिरिडीह में खोला चौथा एक्सक्लूसिव शोरूम

गिरिडीह : भारत की अग्रणी डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने झारखंड के गिरिडीह में अपने चौथे एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। यह शोरूम टॉवर चौक पर स्थित है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया एवं नगर एवं पर्यटन कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झारखंड सरकार।

त्योहारी सीजन के अवसर पर, किसना अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75 प्रतिशत तक की छूट, गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट साथ ही, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट इसके अलावा, किसना का ‘शॉप एंड विन’ कैम्पेन भी जारी है, जिसमें ग्राहक डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर 1000 से अधिक स्कूटी और 200 से अधिक कारें जीतने का मौका पा सकते हैं।

घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप ने कहा: “झारखंड हमारे लिए एक उभरता और संभावनाओं से भरा बाजार है। गिरिडीह में इस त्योहारी सीजन में हमारा पहला एक्सक्लूसिव शोरूम खोलना हमारे विकास और जुड़ाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमें हमारे विजन ‘हर घर किसना’ के और करीब लाता है, जिससे हम हर भारतीय महिला के लिए डायमंड ज्वेलरी को सुलभ और आकर्षक बना सकें।” किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा: “गिरिडीह हमारे पूर्वी भारत के विस्तार का एक अहम हिस्सा है। यह लॉन्च ग्राहकों को भरोसे, गुणवत्ता और आकर्षक डिज़ाइनों से भरा एक यादगार ज्वेलरी शॉपिंग अनुभव प्रदान करेगा।”

फ्रेंचाइजी पार्टनर्स संजय बगरिया, विकास बगरिया और मनीष बरनवाल ने कहा: “किसना जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। हम गिरिडीह के ग्राहकों को किसना की उत्कृष्ट ज्वेलरी कलेक्शन का अनुभव कराते हुए एक शानदार खरीदारी अनुभव देना चाहते हैं।” समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए किसना ने लॉन्च के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप, भोजन वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें