“सफाई कर्मी समाज के असली नायक : – छोटू
सरिया। शुक्रवार को सरिया के केशवारी रोड स्थित युवा समाजसेवी हेमलाल मंडल उर्फ छोटू मंडल के नवनिर्मित आवास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को स्थानीय पत्रकारों ने माला पहनाकर और मिठाई का डिब्बा भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता छोटू मंडल ने कहा कि “सफाई कर्मी समाज के असली नायक हैं, जो बिना किसी शोर-शराबे के शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखते हैं। ऐसे सम्मान समारोह न केवल कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाते हैं।”
उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वे अपने कार्य में और अधिक उत्साह से योगदान दें, ताकि सरिया को आदर्श स्वच्छ शहर के रूप में पहचान मिले।
कार्यक्रम के समापन पर सभी सफाई कर्मियों को छोटू मंडल की ओर से सामूहिक भोजन कराया गया। पूरे आयोजन का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संदीप सर्वे ने किया।
मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में गोपाल वर्मा, कंचन देवी, मनोज मंडल, गीता देवी, दिनेश मंडल, सरिता देवी, सिकंदर मंडल, पंकज मंडल, विकास महतो, देवेंद्र महतो, बहादुर महतो, सरस्वती देवी, आरती देवी, सुभाष प्रसाद, अरुण यादव, कृष्ण कुमार, विजय पासवान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।













