“सुदिव्य कुमार सोनू की दूरदर्शिता से झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का अग्रदूत”
झारखंड में माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत: मंत्री सु‑दिव्य कुमार सोनू की अगुवाई में CCL‑टूरिज्म विभाग MoU पर हस्ताक्षर
राँची
झारखंड पर्यटन विकास निगम (JTDC) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के बीच आज ‘माइनिंग टूरिज्म’ को बढ़ावा देने के लिए पांच वर्षों की अवधि वाले समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्य के नगर विकास, पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की उपस्थिति में यह पहल पूरे भारत में पहली बार वास्तविक खनन क्षेत्रों में पर्यटकों को प्रवेश देने वाली योजना के रूप में सामने आई ।
MoU के तहत सबसे पहले CCL के नोर्थ उरिमारी ओपन‑कास्ट खदान, रामगढ़ में पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत होगी। JTDC प्रत्येक दौरे के लिए 10–20 सदस्यों की बुकिंग करेगा, वहीं CCL लॉजिस्टिक्स एवं गाइडिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाएगा। पर्यटकों को कड़ी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा ।
मंत्री श्री सोनू ने बताया, “यह पहल न केवल पर्यटन को विविध बनाएगी, बल्कि खनन उद्योग की दीर्घकालिक छवि में सकारात्मक बदलाव लाएगी। इससे स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बड़ी मजबूती मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा कि यूरोप (स्पेन‑मैड्रिड) में हाल ही में आयोजित इंटरनेशनल टूरिज्म ट्रेड फेयर (FITUR) में खनन एवं आदिवासी पर्यटन को लेकर नई रणनीतियाँ विकसित की गईं, जिसका फायदा अब राज्यवासियों को मिलेगा ।
—
विदेश दौरे की भूमिका और हेमंत सोरेन का आह्वान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अप्रैल 2025 में स्पेन और स्वीडन के आठ दिवसीय दौरे के दौरान माइनिंग और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत की ।
इस दौरान Barcelona में उनके नेतृत्व में CCL प्रतिनिधियों ने Gavà Museum of Mines में अनुषंगी खनन गतिविधियों का अध्ययन किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पुरानी खदानों को कैसे पर्यटन‑शैक्षिक केंद्रों में बदला जा सकता है ।
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि “झारखंड अब सिर्फ खनन की राज्य के रूप में नहीं, बल्कि आकर्षण के केंद्र के रूप में पहचाना जाएगा।” FITUR में मंत्री सोनू भी मौजूद थे, जिन्होंने स्पेन में ट्राइबल और माइनिंग टूरिज्म की यथार्थता को समझा और उस अनुभव को राज्य में लागू करने का संकल्प लिया ।
#miningtourism #jharkhandtourism #jharkhand
Sudivya Kumar Sonu
