July 20, 2025 10:45 am

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो कई घयाल

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो कई घयाल

डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेंगराखुर्द के पास
शनिवार को सवारियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना में ऑटो में सवार सभी लोग टेंपो सहित सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे।स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और डुमरी रेफरल अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक महिला को धनबाद रेफर कर दिया गया।घायलों में अनु कुमारी (5,पिता संजय महतो) शोभा कुमारी (17 पिता रतनलाल महतो),यशोदा देवी (36 पति संजय महतो) सभी ग्राम तिलैयाटांड़ निवासी तथा गीता देवी ( 50 पति लोकनाथ महतो) टेंगराखुर्द निवासी शामिल है।बताया जाता है कि सभी टेंपो में सवार होकर डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर काली पूजा करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान टेंगराखुर्द मोड़ के पास टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया।ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना निमियाघाट पुलिस को दे दी गई है।सभी की प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें