July 18, 2025 4:42 pm

भाकपा माले ने जून जुलाई अगस्त माह के राशन को वितरण सुनिश्चित कराने के लिए दिए ज्ञापन।।

भाकपा माले ने जून जुलाई अगस्त माह के राशन को वितरण सुनिश्चित कराने के लिए दिए ज्ञापन।।

गिरिडीह

भाकपा माले के एक प्रतिनिधि मंडल जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरिडीह को एक ज्ञापन सौंपा और बिरनी में जून जुलाई अगस्त माह के राशन को कार्ड धारियों के बीच वितरण में अनियमितता से अवगत कराए,जिसके कारण पिछले एक जुलाई को हजारों हजार की संख्या में माले के नेतृत्व में बिरनी प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन से अवगत कराते हुए पुनः कार्डधारियों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है जो बड़ी आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ने पर मजबूर किया जायेगा।। प्रतिनिधि मंडल की वार्ता को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरिडीह द्वारा प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक आश्वाशन दिया गया और बोला गया कि जुलाई के आखिरी महीने तक बिरनी में तीन माह का अनाज वितरण सुनिश्चित किया जायेगा।।तुरंत प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बिरनी,आई एफ सी गोदाम प्रबंधक बिरनी को डोर स्टेप डेलिवरी संवेदक को प्रतिनिधि मंडल के समक्ष फोन करके निर्देश दिए कि हम तीनों माह का राशन आपलोगों को उपलब्ध करा दे रहे हैं,आपलोग सक्रिय होकर तुरंत आवंटित राशन को जुलाई के अंतिम तिथि तक हर हाल में डीलरों के दुकान तक पहुंचा दें और राशन वितरण सुनिश्चित करें।।

इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करें।।

प्रतिनिधि मंडल में बिरनी प्रमुख रामू बैठा उप प्रमुख सह माले प्रखंड सचिव शेखर शरण दास जिला परिषद सदस्य सरिता देवी बराडीह पंचायत मुखिया सहदेव यादव पूर्व प्रमुख माले के वरिष्ठ नेता सीताराम सिंह R Y A नेता सीताराम पासवान माले नेता इजराइल अंसारी मुख्य रूप से शामिल थे।।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें