July 18, 2025 4:42 pm

झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन ने विधायक कल्पना सोरेन को सौंपा मांग पत्र

झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन ने विधायक कल्पना सोरेन को सौंपा मांग पत्र

 

गिरिडीह।

झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में जिला इकाई की एक प्रतिनिधिमंडल ने गांडेय की विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार का ध्यान शिक्षकों और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं की ओर आकृष्ट किया।

 

तीन प्रमुख मांगें रखीं गईं:

 

1. मैक (Modified Assured Career Progression) का लाभ शिक्षकों को भी मिले — अन्य राज्यों की तर्ज पर झारखंड के शिक्षकों को भी मैक का लाभ दिए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधियों का कहना था कि अन्य राज्यों में यह सुविधा लागू है, परंतु झारखंड में शिक्षक इससे वंचित हैं।

 

 

2. सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जाए — वर्तमान में राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष है, जिसे बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि देश के कई अन्य राज्यों में यह व्यवस्था पहले से लागू है।

 

 

3. शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा राज्य कर्मियों को भी मिले — केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले शिशु शिक्षण भत्ता की तर्ज पर राज्य कर्मियों को भी यह लाभ देने की मांग की गई।

 

 

 

इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वह इन मांगों को संबंधित विभाग एवं सरकार के समक्ष रखने का प्रयास करेंगी।

 

फेडरेशन के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी जिससे हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

 

ज्ञापन सौंपनेवालों में संघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें