🕊️ सऊदी अरब में हादसे में मृत झारखंड निवासी धनंजय महतो का पार्थिव शरीर पहुंचा स्वदेश, परिजनों को मिलेगा मुआवजा 🕊️
हज़ारीबाग/रांची, 13 जुलाई — झारखंड के एक और प्रवासी श्रमिक का शव विदेशी ज़मीन से वतन लाया गया। सऊदी अरब के तबूक शहर में काम के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले 29 वर्षीय धनंजय महतो का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके गृह गांव बंडखड़ी (पोस्ट – उचाघना, थाना – विष्णुगढ़, जिला – हज़ारीबाग) पहुंचाया गया।
धनंजय महतो, जो कि L&T कंपनी में कार्यरत थे, की 24 मई 2025 को कार्यस्थल पर आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर झारखंड सरकार के श्रम विभाग के अधीन कार्यरत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने तत्परता दिखाते हुए सऊदी अरब से उनके पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने की पूरी व्यवस्था की।
सरकार की इस मानवीय पहल के तहत न सिर्फ पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर पहुंचाया गया, बल्कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा कंपनी से समन्वय स्थापित कर धनंजय महतो के परिवार को मुआवजा दिलवाया जाएगा।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि राज्य सरकार अपने श्रमिकों और कामगारों के प्रति कितनी संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भी अतीत में कई बार कहा है कि “हमारा कर्तव्य है कि विदेशों में कठिन परिश्रम करने वाले हमारे लोग संकट में न रहें, और यदि कोई दुर्भाग्य हो जाए, तो उनका अंतिम संस्कार स्वदेश में, अपनों के बीच हो।”
धनंजय महतो की असामयिक मौत ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है। ग्रामीणों और परिजनों ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि श्रमिक हितों के लिए ऐसे ही प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।
